Buxar Top News: जल संरक्षण की उच्च तकनीक से अवगत होंगे जिले के किसान, ट्रेनिंग के लिए किसानों का साठ सदस्यीय दल सबौर रवाना
आत्मा निदेशक हरी झंडी दिखाकर किसानों के टीम को रवाना करते हुए |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आत्मा बक्सर के नेतृत्व में किसानों की खेती की कला में दक्षता के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. इसके तहत आत्मा बक्सर के सौजन्य से साठ किसानों की टीम बिहार विश्वविद्यालय सबौर में सिंचाई की कला व जल प्रबंधन की जानकारी के लिए रवाना किया गया. आत्माद्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सुमार है. इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए जिले की टीम को ई भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रशिक्षण लेने के लिए जा रहे किसानों में उत्साह कायम था. प्रशिक्षण दो दिवसीय होगा. जत्थे को परियोजना निदेशक,आत्मा देवनंदन राम ने हरी झंडी दिखारवाना किया. निदेशक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत किसानों को जल संरक्षण में प्रशिक्षित कराने कीजिम्मेवारी आत्मा को सौंपी गयीहै. जिसके तहत सूबे का उत्कृष्ट संस्थान बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में दिनांक 29 एवं 30अगस्त को किसानों को जलसंरक्षण के विविध गुर सिखाए जायेंगे. उन्होंने किसानों से कहाकि समूह स्थापित कर जलसंरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने सेआशातीत सफलता हासिल होगी. किसानों के चयन में किसान हित समूह, महिला कृषक को प्राथमिकता दी गयी है. चयन कामाध्यम संबंधित प्रखंड कृषिपदाधिकारी तथा प्रखंड तकनीकीप्रबंधक को बनाया गया है. यात्रा के दौरान किसानों की सहायता के लिए आत्मा द्वारा टीम लीडर केरुप में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामजी सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. जत्थे का समन्वयआत्माकर्मी रघुकुल तिलक,बालाजी, चंदन कुमार सिंह तथासौरभ कुमार द्वारा किया गया.जत्थे में विभिन्न प्रखंडों से रितेश कुमार,अमिर कुमार सिंह, सूरजकुमार पासवान, बबलू यादव,मालती देवी, सदलू मियां, रामलालचैधरी, बिरेन्द्र कुमार सिंह, कृष्णमोहन सिंह, रमेश चौधरी कृष्णचन्द्र साह, अनिल कुमार,मुन्ना यादव, राजनारायण पाठक,जयराम राम, शिशुपाल राम सहित साठ कृषक उपस्थित थे.
Post a Comment