Header Ads

Buxar Top News: वोट के लिए बदलती रहती है भाजपा की सोच - शिवसेना |





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शिवसेना की बक्सर इकाई के द्वारा रविवार को जिला कार्यालय मे एक बैठक का  आयोजन किया गया । इस दौरान मौके पर शाहाबाद प्रवक्ता राहुल चौबे,  राज्य उप प्रमुख कमल नारायण सिंह, ध्रुव प्रसाद गुप्ता,  नगर प्रमुख सत्यम कुमार प्रदेश युवा सचिव प्रकाश कुमार, छात्र संघ जिला प्रमुख आनंद प्रधान, चक्की प्रखंड प्रमुख मुकेश यादव के साथ अनेको शिव सैनिक उपस्थित थे।बैठक के दौरान रवि प्रकाश उपाध्याय को इटाढ़ी प्रखंड प्रमुख का पदभार दिया गया। 

   सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुंवर ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री ने अपने ईमानदारी का लोहा मनवाया व
वही ईमानदारी भाजपा के सांसद और विधायकों को भी दिखानी चाहिए थी | नए सरकार के गठन के समय उन्हे अपना शपथ पत्र लौटा देना चाहिए था | उन्हे सम्पूर्ण सभा मे यह कहना चाहिए था कि बिहार की जनता ने हमें स्वीकार नही किया है हमलोग किसी पद कि शपथ नही लेंगे ।
         2020 के चुनाव मे जब यहा की जनता हमें बुलाएगी तब हम शपथ लेंगे | तब तक हमलोग यहाँ के जनता की सेवा करते रहेंगे ।भाजपा पार्टी अब पुरानी भाजपा नहीं  रह गई है, इनका सोच और इनका एजेंडा वोट के लिए बदलता रहता है ।
   












No comments