Buxar Top News: आखिर क्या है मजबूरी? पॉश इलाके में रात में नष्ट की जा रही हज़ारों लीटर शराब, दुर्गन्ध से लोगों का जीना हुआ मुश्किल, दर्ज कराई आपत्ति ..
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर उत्पाद विभाग द्वारा नगर के चरित्रवन मुहल्ले में स्थित ब्रिवरेज कारपोरेशन के गोदाम में भारी मात्रा में शराब का विनष्टीकरण किया जा रहा है | पॉश इलाके में की जा रही इस कारवाई में शराब से निकलने वाली तेज दुर्गन्ध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है जिसके चलते लोग घरों से बाहर निकल कर खुली हवा में आ गए हैं | लोगों की शिकायत पर जब उत्पाद विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया की आज हुई मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि रात में ही पहले से जप्त हज़ारों लीटर शराब को नष्ट कर देना है | जिसके आलोक में यह कारवाई की जा रही है |
बहरहाल, कारण चाहे जी भी हो लेकिन, पॉश इलाके में शराब नष्ट करने की इस कारवाई को कतई उचित नहीं माना जा सकता है |
बहरहाल, कारण चाहे जी भी हो लेकिन, पॉश इलाके में शराब नष्ट करने की इस कारवाई को कतई उचित नहीं माना जा सकता है |
Post a Comment