Buxar Top News: चल रहा था अवैध बालू खनन का खेल, तीन ट्रैक्टर जप्त, चार को भेजा गया जेल ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर बसुदेवा ओपी के ब्लॉक के पीछे मिट्टी खादान से अवैध तरीके से ब्लूमट मिट्टी की कटाई करते हुए तीन ट्रैक्टर को जप्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जानकारी के अनुसार बसुदेवा ओपी प्रभारी अशोक कुमार गश्ती पर निकले थे तभी सूचना मिली कि ब्लॉक के पीछे ब्लूमट खादान में अवैध तरीके से मिट्टी निकाली जा रही है | सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी ने छापेमारी की जिसमें औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी बसवली गाँव के अमरजीत यादव, रामप्रसाद यादव, मनजीत यादव, और मुन्ना राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया |
ज्ञात हो कि अवैध खनन पर प्रसाशन सख्त होने के चलते क्षेत्र के किसी भी खदान में मिट्टी की कटाई बंद है लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते बाहरी मजदूर को इस कार्य मे लगा कर अवैध खनन का काम बदस्तूर जारी है |
पुलिस के द्वारा की गयी इस कारवाई के बाद अवैध बालू खनन माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है |
Post a Comment