Header Ads

Buxar Top News: बक्सर को परिवहन मंत्री ने दी सर्वसुलभ यातायात की सौगात, चार रूटों पर सरकारी बसों का परिचालन शुरू ..



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बक्सर जिले से बिहार सरकार में परिवहन मंत्री बने संतोष निराला ने जिले वासियों को एक बड़ी सौगात दी है | मंत्री ने परिवहन विभाग की तरफ से चार सरकारी बसों का परिचालन जिले में शुरू कराया। 

बक्सर में किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के तहत मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बसों का परिचालन शुरू होने से जिले के लोगों को काफी सुविधा होगी। सरकारी बसों में सफर करने से लोगों को राहत होगी क्योंकि निजी बसों के अपेक्षा सरकारी बसों का किराया कम होगा। सभी बसें जिले के अलग-अलग 4 रूटों में चलेंगी। जिनमें बक्सर से आरा वाया ब्रम्हपुर, बक्सर से आरा वाया धनसोई दिनारा, बक्सर से सासाराम वाया राजपुर-कोचस, बक्सर से मोहनिया रुट पर वाया चौसा शामिल हैं | इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सूबे में परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से काफी कुछ किया जा रहा है और इसी कड़ी की एक बानगी है कि अपने गृह जिले से हमने सरकारी बसों के परिचालन से नए आयाम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के बसों के खस्ताहाल को भी ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है ताकि इन बसों का मरम्मतीकरण फिर से जनमानस में इसका उपयोग किया जा सके। इस मौके पर मंत्री और उनके समर्थकों के अलावा काफी लोग मौजूद थे। सभी ने मंत्री के इस कदम की सराहना की |











No comments