Header Ads

Buxar Top News: अज्ञात अपराधियों ने लगाई आग, बोलेरो तथा खाद लदा ट्रैक्टर ख़ाक लाखों का नुकसान ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गाँव में अज्ञात अपराधियों द्वारा शुक्रवार की रात खाद लदे ट्रैक्टर और एक बोलेरो को फूँक दिया। इस घटना में लाखों की संपति का नुकसान हुआ है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व सरपंच रामेश्वर सिंह के दरवाजे पर खड़ी गाड़ियों में रात तकरीबन दो बजे आग लग गयी | उन्होंने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उस ट्रैक्टर पर करीब सौ बोरा खाद लदी हुई थी |
आग से बोलेरो तथा ट्रैक्टर पूरी तरह से जल कर राख हो गए हैं | थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में किसी प्रकार की लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा नहीं दी गयी है | आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कारवाई की जाएगी |








No comments