Header Ads

Buxar Top News: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा: भाजपा नेता ने हत्या के लिए दी थी सुपारी, कर डाला युवती का सामूहिक दुष्कर्म, देखें वीडियो ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की रात हुई सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है | आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जिले के तिलक राय ओपी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में हुए एक बेहद ही संगीन अपराध का खुलासा हुआ है जिसमें शुक्रवार की रात गन प्वाइंट पर एक छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया तथा विरोध करने पर छात्रा को गोली मार मरा हुआ समझ कर छात्रा को छोड़कर बलात्कारी फरार हो गये | बलात्कारियों के डर से रात भर छात्रा झाड़ियों में छुपी रही तथा शनिवार की सुबह मल्लाहों को अपनी आपबीती सुनायी जिन्होंने उसे उत्तर प्रदेश के बालियां के अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उत्तर प्रदेश पुलिस ने उक्त युवती का फर्द बयान लिया था जिसमें उसने बताया था कि वह बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के अटांव गांव की रहने वाली है | तथा उसे उसके फूफ़ा संजय पासवान द्वारा द्वारा श्रीनाथ राम तथा देवमुनि राम के हवाले कर दिया जिनके साथ अन्य दो लोगों ने उसे एक गाड़ी में बिठाया तथा उसे लेकर दियारा क्षेत्र में गए जहां पहले उसका सामूहिक दुष्कर्म किया तथा फिर श्रीनाथ राम ने उसे गोली मार दी तथा मरा हुआ समझ कर फेंक दिया था |
 पुलिस ने लड़की के फूफ़ा संजय पासवान जो कि खुद को भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बता रहा है तथा श्रीनाथ राम को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य फ़रार हैं |संजय ने पुलिस को बताया है कि उक्त युवती का अपने गांव के ही  एक युवक के साथ प्रेम संबंध था | जिसे लेकर आये दिन घर में कलह  होता था | शुक्रवार वह लड़की को यह कहकर अटांव से ले आया कि उसके प्रेमी का एक्सिडेंट हो गया है | बाद में उसे मारने के लिए श्रीनाथ पासवान, देवमुनि राम तथा एक अन्य के हवाले कर दिया तथा उसे जान से मार डालने की बात कही लेकिन, उन लोगों ने मारने के पूर्व एक व्यक्ति के साथ मिल कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया |

आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि युवती जब यूपी पुलिस ने इसकी सूचना बक्सर पुलिस को दी तो पुलिसकर्मियों की टीम को छात्रा का बयान दर्ज करने के लिए बलिया भेजा हालांकि, युवती कोई बयान देने में असमर्थ थी जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना भेजा गया जहाँ उसकी हालत स्थिर है |

देखें वीडियो : 








No comments