Buxar Top News: बंद स्कूल में हुआ हादसा, कर्मी की संदेहास्पद मौत, शरीर पर नहीं मिला कोई निशान, सच्चाई के लिए रिपोर्ट का इंतज़ार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को हुई एक दर्दनाक घटना में सिमरी थाना के सुंदरपुर मोड़ स्थित एक निजी स्कूल के मैदान में गार्ड की मौत हो गयी | गार्ड की पहचान बड़का सिंहनपुरा के सुरेंद्र ओझा का इकलौता पुत्र धर्मेंद्र ओझा के रूप में हुई है जो स्कूल में गार्ड का काम किया करता था |
चर्चा है कि आगामी 15 अगस्त को लेकर मैदान में लगे घास को मशीन से काट रहा था, इसी बीच मशीन मे करंट आ गया और खाली पैर होने के कारण गॉर्ड की मौके पर ही मौत हो गयी | स्कूल का गेट खुला होने के कारण आसपास के लोग धर्मेन्द्र को मैदान में गिरा देख स्कूल में चले गए | उन्होंने देखा कि मैदान में धर्मेंद्र गिरा हुआ है | पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी |
मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया | सिमरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र की मौत करंट लगने से हुई है प्रतीत हो रही है क्योंकि उसका शरीर काला हो गया है | हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है |
घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था युवक के बूढ़े पिता युवक के शव के पास पहुंचते ही बेहोश हो गए वहीं उसकी माँ का रो - रोकर बुरा हाल था |
Post a Comment