Header Ads

Buxar Top News: जलजमाव से बर्बाद हुई किसानों की मेहनत, विषैले जंतुओं के प्रकोप से सहमे लोग ..






बक्सर टॉप न्यूज़: बक्सर जिले के केसठ़ प्रखंड के कतिकनार पंचायत के दंगौली गाँव में महज एक दिन की वर्षा होने से ही जलजमाव की समस्या हो जा रही है, ये समस्या बिगत 30 दिनों मे ये दूसरी बार है, पहली बार तो किसान के बिचड़े ही बर्बाद हुए थे, इस बार लगाई हुई सैकड़ो एकड़ की फसल ही बर्बाद हो गई साथ में बच्चों को स्कूल आने जाने मे भी समस्या बढ़ गई है, जहाँ गाँव से बाहर नहर (सड़क) पर निकलने मे भी परेशानी हो रही है । खास कर के जब बच्चे स्कूल जा-आ रहे है। हमेशा ये डर बना रहता है कि कही से कोई बिषैला जन्तु रोड पार करते समय आकर काट न ले।

    दंगौली के ग्रामीणों ने केसठ़ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवेदन दे कर नहर से पश्चिम चाट में किए गए अतिक्रमण  की हटाने तथा नहर से पश्चिम चाट की सफाई की जाए ताकि जल जमाव की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो सके । ग्रामीणों  का कहना है कि, जब बिचड़ा के समय बाढ़ आयी थी तो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी का एक दो बार दौरा हुआ लेकिन फिर उन्होंने गांव की सुध नहीं ली। मानों प्रशासन इस इंतजार मे है कि कब कोई बड़ी घटना हो । किसानों ने कहा कि पहले तो 200 एकड़ का बिचड़ा ही बर्बाद हुआ था, अब 200 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई । अगर पानी के निकास का इंतजाम नही किया गया तो, हम सब किसानों को ये गाँव छोड़ कर जाना पड़ेगा । किसान केदार सिंह, राम किंकर सिंह, धरनीधर सिंह, जिउत साह, राम ईश्वर साह, कन्हैया सिंह, अरुण सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह आदि के कई एकड़ की फसल बर्बाद हो गयी है |
वहीं आज हुई बारिश ने फिर से किसानों की चिंता बढ़ा दी है |








No comments