Header Ads

Buxar Top News: समस्याओं से त्रस्त ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों को माना मृत, पूछा- सिर्फ चुनाव के दौरान ही क्यों याद आती है जन समस्या?






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला में जन समस्याओं की कमी नहीं है | मगर जनता को अपने जन प्रतिनिधियों से उन समस्याओं के निराकरण की उम्मीद बनी रहती है | हालांकि, समस्याओं का निदान कितना हो पाता है यह किसी से छिपा नहीं है |
ताज़ा मामले में सदर प्रखंड के चुरामनपुर गाँव से दरहपुर होते हुए अर्जुनपुर जाना दूभर हो गया है | इस सड़क पर गाड़ी से आना जाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है |
स्थानीय लोगों ने बताया कि नेताओं को बस चुनाव में इस सड़क की खराब स्थिति दिखाई पड़ती है उसके बाद कभी वे इस सड़क तथा सड़क से गुजरने वाले लोगों की सुध लेना जरूरी नहीं समझते | स्थानीय मुखिया से लेकर सांसद और विधायक भी सड़क के निर्माण तथा लोगों की असुविधा को दूर करने में रुचि नहीं दिखाते |

मजे की बात तो यह है कि जिला मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित चुरामनपुर से होते हुए जिला प्रशासन के मातहत कई बार दरहपुर के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने आते रहते हैं | बावजूद इसके उनका ध्यान इस सड़क की दुर्दशा पर नहीं जाता है |

ग्रामीण विवेक कुमार बताते हैं कि सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों समेत सांसद विधायक से भी अनुरोध किया जा चुका है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला | सभी केवल आश्वासन देकर ही बात को टाल देते हैं |  उन्होंने दुःखी लहजे में विवेक ने कहा कि ग्रामीण यह मान चुके हैं कि उनके जन प्रतिनिधि जिन्दा ही नहीं है |
सड़क की दुर्दशा के बीच  शुक्रवार को हुई बारिश ने हालत और खराब कर दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बक्सर टॉप न्यूज़ से संपर्क कर खबर को प्रकाशित कर जन प्रतिनिधियों को आईना दिखाने का अनुरोध किया |
बहरहाल, अब देखना यह होगा कि जन समस्याओं के प्रति गंभीर होने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि इस जनसमस्या को कब तक दूर कर पाते हैं |








No comments