Header Ads

Buxar Top News: नए आरक्षी अधीक्षक ने की पहली क्राइम मीटिंग, कहा-बेहतर विधि व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं ..






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नए आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही पहली क्राइम मीटिंग की जिसमें विधि व्यवस्था को लेकर जिले के तमाम थानेदारों के साथ चर्चा की | इस दौरान आरक्षी अधीक्षक ने सभी थानेदारों से साफ़ तौर पर कहा कि वे कि जिले में विधि व्यवस्था को पूरी तरह से सुव्यवस्थित देखना चाहते हैं |  इस दौरान किसी भी तरह की कोताही नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में विधि-व्यवस्था को मेंटेन करना और पुलिस पब्लिक के बीच फ्रेंडली रिलेशन को कायम करना पहली प्राथमिकता होगी। अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के अलावे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना भी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि अगर थानेदार इस तरह की व्यवस्था में कोताही करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर सभी डीएसपी और एसडीओ भी मौजूद रहे। इसके अलावे आरक्षी अधीक्षक  राकेश कुमार ने कहा कि शराबबंदी भी प्राथमिकता में से एक है जिसमें शराबियों की धरपकड़ और शराब की तस्करी करने वालों पर लगाम लगाना पुलिस कर्मियों का टास्क होगा। उन्होंने कहा कि चूंकि बक्सर जिला उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है लिहाजा शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए मास्टर प्लान बना कर काम किया जाएगा ताकि जिले को पूरी तरह से शराब और शराबियों से मुक्त किया जाएगा।

जिले की कमान संभाल चुके राकेश कुमार पहले से ही बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते रहें हैं। इसलिए जिलेवासियों को उन से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि अपने अनुभव और सूझ-बूझ से नए पुलिस कप्तान जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह अंडर कंट्रोल रखेंगे |

 क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के नए जिलाधिकारी मुकेश पांडेय ने भी आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात की | इस दौरान जिले में बेहतर ढंग से काम करने की सोच लेकर  दोनों अधिकारियों ने आगे की रणनीति तैयार की |








No comments