Header Ads

Buxar Top News: सदस्यता अभियान शुरु: शिक्षा जीवन के लिए तथा जीवन वतन के लिए -विद्यार्थी परिषद |






बक्सर टॉप न्यूज़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का सदस्यता अभियान का शुभारम्भ मंगलवार को बक्सर नगर के एम.वी. काॅलेज में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के संयोजक  अनुराग श्रीवास्तव व जिला संयोजक दीपक यादव ने सदस्य बनकर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुराग ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्रीय पुनर्निमाण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो छात्रहित एवं राष्ट्रहित में अपना काम करता है इस संगठन के लगभग 32 लाख सदस्य है। सदस्यता अभियान 1 अगस्त से आरम्भ होकर 31 अगस्त तक देश के सभी काॅलेजो में चलाया जाएगा। दीपक यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् की स्थापना 9 जुलाई 1949 तक सारे कार्यक्रम, आन्दोलन, सभी प्रकार की मांगे एवं रचनात्मक का संचालन सभी राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर किया गया है परिषद् द्वारा छात्रों को यह संदेश दिया जाता है कि शिक्षा जीवन के लिए-जीवन वतन के लिए। सदस्यता अभियान के प्रभारी त्रिभुअन पाण्डेय ने कहा कि इस बार सदस्यता अभियान में 10,000 छात्रों को परिषद् से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर सन्नी सिंह, विरेन्द्र चैहान, शुभम राय, सौरभ, नीतिश, प्रेमनारायण राय, कुन्दन, विक्की, अनिश कुमार तिवारी, मोहित, धीरज, श्यामसुन्दर, रामबाबू समेत सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।





No comments