Header Ads

Buxar Top News: विश्वविद्यालय प्रबंधन ने किया शिक्षण कैलेंडर को किया ध्वस्त, छात्र शक्ति ने कराई महाविद्यालयों में ताला बंदी ..






बक्सर टॉप न्यूज़: मंगलवार को छात्र शक्ति की बक्सर जिला इकाई द्वारा स्नातक पार्ट-1 में नमांकन के तिथि को घोषित करने को लेकर नगर के एम.वी. काॅलेज समेत जिले के 17 काॅलेजो में तालाबंदी कराया गया। एम.वी. काॅलेज में बंदी का नेतृत्व नगर अध्यक्ष बलिराम केशरी ने किया। छात्रशक्ति के कार्यकर्ता पूरे काॅलेज में घूम-घूमकर प्रशासनिक भवन और विभागों को पूर्ण रूप से बंद करवाया। जिसके बाद काॅलेज परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए छात्र शक्ति के  संयोजक सौरभ तिवारी ने कहा कि पूरा विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार के आकण्ठ में डूबा हुआ है। छात्रों के भविष्य की चिन्ता किसी को नहीं है अभी तक स्नातक पार्ट-1 में नामांकन आरम्भ नहीं हुआ, पार्ट-3 का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ पूरा शैक्षणिक कलेण्डर ध्वस्त हो गया है। वहीं इस वर्ष से सभी विषयों में पीजी पढ़ाई शुरू नहीं होने पर छात्रशक्ति आन्दोलन करेगा। कार्यक्रम का संचालन गोलू सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सोनू पाण्डेय ने किया। बंदी कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि सिंह, अरूण यादव, शिवम दूबे, नितेश उपाध्याय, संजीत उपाध्याय, धनजी सिंह, जितेश दूबे, राजा पटेल, सुरज कुमार, सोनू यादव, रमेश सिंह, कृष्णा, संदीप समेत अनेको कार्यकर्ता शामिल रहे।





No comments