Header Ads

Buxar Top News: किसानों के हितार्थ कृषि विज्ञान केंद्र में तकनीकी सप्ताह का हुआ शुभारम्भ ...






बक्सर टॉप न्यूज़:  मंगलवार को बक्सर नगर के कृषि विज्ञान केन्द्र (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना), लालगंज, परिसर में 06 दिवसीय कार्यक्रम विषयक “तकनीकी सप्ताह” का शुभांरभ सत्र संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषकों एवं महिला कृषको, कृषि उत्पादन विक्रेताओं, कृषि समूह, कृषि प्रसार कार्यकर्ताओं, गैर सरकारी संगठनों के कृषि एवं इससे संबंधित अधतन तकनीकी ज्ञान का संर्बधन एवं कृषि तकनीकी ज्ञान का हस्तांतरण करना हैं।

“तकनीकी सप्ताह” कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि एवं सीसा परियोजना के वरिष्ठ सदस्य विद्, डाॅ0 आर0 के0 मल्लिक, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह एवं प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक, डाॅ0 देवकरन द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत कृषि विज्ञान केन्द्र, लालगंज, कार्यालय के विषय वस्तु विशेषज्ञ (मृदा विज्ञान) एवं प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक, डाॅ0 देवकरन द्वारा उपस्थित सभी अतिथिगणों, प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि केवीके द्वारा जिलें के सभी ग्यारह प्रखंडों में अपने तकनीकियों के माध्यम से किसान के खेतों पर उत्पादन बढ़ाने में सहयोग कर रहा है। किसानों के दिन-प्रतिदिन लागत-खर्च बढती जा रही हैं जिसको कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को किसानों के बीच पहूँचाया जा रहा है। सूखा, शुष्क खेती तथा विभिन्न मशीनों के उपयोग के शोध कार्य का परिणाम किसानों के खेतों पर दिख रहा हैं। श्री मल्लिक ने बताया कि खेती में जबतक मशीनों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग नहीं करेंगे तबतक किसान की आमदनी दूगनी नही हो पायेगी। उन्होंने बताया कि बक्सर जिलें में प्रति एक हजार हेक्टेयर जमीन पर 7-8 ट्रैक्टर उपलब्ध हैं, जो कि हरियाणा व पंजाब राज्यों की तुलना में बहुत ही कम हैं। तकनीकी सत्र के माध्यम से किसान जानकारी प्राप्त कर उवर्रक के उपयोग क्षमता तथा खेती में प्रयोग होनेवाले रसायनों की उपयोग क्षमता को बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में विषय वस्तु विशेषज्ञ हरिगोबिंद, किसान श्री एवं वैज्ञानिक सलाहकार समिति (कृ.वि.के.) के सदस्य, बिनोद कुमार सिंह, श्री कृष्णा प्रसाद सिंह व सुदर्शन पाण्डेय आदि ने वर्तमान समय में कृषि में तकनीकी के प्रयोग, उपयोग विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। साथ ही कृषि में तकनीकी के प्रयोग, उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विषय वस्तु विशेषज्ञ (सस्य विज्ञान), डाॅ0 मान्धाता सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कृषि प्रसार कार्यकर्ताओं, कृषि उत्पादन विक्रेताओं सहित 60 की संख्या में प्रगतिशील कृषक उपस्थित हुए जिसमें संतोष कुमार सिंह, रामभजन सिंह, वीरबहादुर सिंह आदि मौजुद रहे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के आरिफ परवेज, विकास कुमार, अफरोज सुल्तान, भरत राम, रवि चटर्जी, राजेश कुमार राय, सरफराज अहमद खान, प्रेम कुमार, आदि ने सहयोग किया।








No comments