Buxar Top News: बड़ा हादसा: बच्चे को बचाने में कुँए में गिरे तीन ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में एक बच्चे को बचाने के लिए उतरे तीन लोगों के कुएं में फंसे होने खबर आ रही है | बताया जा रहा है कि सोनपा दक्षिण टोला में धर्मेंद्र कुशवाहा नाम का एक बच्चा कुएं में गिर गया था जिसको बचाने के लिए मोहन कुशवाहा, जेपी कुशवाहा तथा भरत राम एक-एक कर कुएं में उतरे | उन्होंने बच्चे को किसी तरह कुएं से बाहर निकाल लिया गया जिसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है | लेकिन कुएं में गैस के कारण तीनों व्यक्ति बेहोश होकर कुंए गिर गए | तकरीबन 9:00 बजे हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी |
आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मौके पर डीएसपी शैशव यादव, बक्सर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार राजपुर अंचलाधिकारी तथा अन्य वरीय अधिकारियों के साथ चिकित्सकों की टीम तथा राजपुर थाने की पुलिस सदल-बल पहुंच गई है तथा तीनों लोगों को कुँए से बाहर निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा है |
Post a Comment