Buxar Top News: बेहोशी की हालत में स्टेशन से मिला युवक, नशाखुरानी या कुछ और? मामला नहीं हो रहा स्पष्ट ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इन दिनों नशाखुरानी गिरोह दानापुर मंडल में सक्रिय हो है | आरपीएफ़ के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद आये दिन यात्री नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो रहे हैं | ताज़ा मामले में गिरोह ने कैमूर के एक युवक को अपना निशाना बनाया |
इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने बताया कि पुलिस को प्लेटफार्म एक से एक युवक को बेहोशी की हालत में मिला जिसे इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया |जब वह थोड़ा होश में आया तो उसने बताया कि वह कैमूर जिले के मानकटिया गांव का रहने वाला रमेश साह है | वह दिल्ली से जनसाधारण ट्रेन में अपने गांव आ रहा था तथा उसे मुग़लसराय स्टेशन ही उतरना था |
अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवक कह रहा था कि यात्रा के दौरान उसके सीट पर बैठे एक युवक से उसकी दोस्ती हो गयी और युवक ने उसे खाने के लिए आइसक्रीम दिया जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गया |
हालांकि, जीआरपी थानाध्यक्ष ने इस मामले में नशाखुरानी गिरोह का हाथ होने से इनकार करते हुए कहा है कि युवक की तबीयत खराब थी जिसकी वजह से वह मुगलसराय की जगह बक्सर आ गया | बाद में उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था |
इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने बताया कि पुलिस को प्लेटफार्म एक से एक युवक को बेहोशी की हालत में मिला जिसे इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया |जब वह थोड़ा होश में आया तो उसने बताया कि वह कैमूर जिले के मानकटिया गांव का रहने वाला रमेश साह है | वह दिल्ली से जनसाधारण ट्रेन में अपने गांव आ रहा था तथा उसे मुग़लसराय स्टेशन ही उतरना था |
अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवक कह रहा था कि यात्रा के दौरान उसके सीट पर बैठे एक युवक से उसकी दोस्ती हो गयी और युवक ने उसे खाने के लिए आइसक्रीम दिया जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गया |
हालांकि, जीआरपी थानाध्यक्ष ने इस मामले में नशाखुरानी गिरोह का हाथ होने से इनकार करते हुए कहा है कि युवक की तबीयत खराब थी जिसकी वजह से वह मुगलसराय की जगह बक्सर आ गया | बाद में उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था |
Post a Comment