Header Ads

BuxarTopNews: नौ सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया धरना प्रदर्शन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष पूर्व में लिए गए निर्णयों के आलोक में स्नातक प्रशिक्षित कला, विज्ञान के पद पर प्रोन्नति एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति हेतु धरना का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव राम अवतार पाण्डेय एवं संचालन वरीय शिक्षक यतीन्द्र कुमार चैबे ने की। धरना का मुख्य आकर्षण का बिन्दू जिले में 465 मध्य विद्यालयों में केवल 1 प्रधानाध्यापक का कार्यरत रहना एवं स्नातक कला, विज्ञान के पदों पर प्रोन्नति देना रहा। शिक्षकों में विशेष शेष प्रोन्नति को लेकर देखने को मिली। विडंबना ये है कि एक तरफ सरकार रोज नए-नए प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र की जा रही है, उसे अमलीजामा पहनाने का कार्य प्रधानाध्यापक पद पर आसीन व्यक्ति ही कार्यान्वित कर सकता है। ऐसे में 464 प्रधानाध्यापक विहिन विद्यालयो में गुणात्मक क्रिया लागू करना कठिन लग रहा है। विदित हो कि बिहार राज्य के सभी जिलों में प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति होते जा रही है वहीं इस जिले में 2012 सितम्बर से ही प्रोन्नति की प्रक्रिया बाधित है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार एवं बिहार राज्य प्राथमिक, प्रारंभिक शिक्षक संघ के निर्देषानुसार पुरानी पेंशन योजना का लागू करना, समान काम, समान वेतन, सेवा शर्त लागू करने सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान, कला स्नातक शिक्षक, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने एवं विषयवार शिक्षक (मध्य विद्यालयों) में नियुक्ति एवं प्रोन्नति एवं अन्य नौ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना सभी शिक्षक प्रतिनिधि एवं शिक्षक भाग लिए। इस धरना में मुख्य रूप से वेदपाल सिंह, प्रभाकर दूबे, नवीन प्रकाश, अवधेश कुमार, संजीव तिवारी, अरूण कुमार सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विजेन्द्र कुमार, परशुराम सिंह, बिनोद पांडे, अन्नपूर्णा त्रिपाठी, रीता चैबे, ललिता कुमारी, मो. नासिरूद्दीन, शेषनाथ पांडे, बिपिन बिहारी ओझा, जितेन्द्र वर्मा, राधागोविन्द ठाकुर, राघवेन्द्र त्रिवेदी, जितेन्द्र यादव, अमरनाथ, मो. आशिफ आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

No comments