BuxarTopNews: डॉ काशी प्रसाद जयसवाल की 80वीं पुण्यतिथि मनाई गई
बकसर। ‘जनमानस जागृति’ त्रैमासिक एवं कलवार जागृति मंच के संयुक्त ततवाधान में महान साहित्यकार और पटना संग्रहालय के संस्थापक डा. काशी प्रसाद जायसवाल की 80वीं पुण्यतिथि डा. अरूण मोहन भारवी की अध्यक्षता में औद्वोगिक क्षेत्र स्थित बबन साह के निवास पर मनाई गयी। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अनिल कुमार त्रिवेदी उपस्थित रहे।
Post a Comment