Header Ads

Buxar Top News: केशरवानी नगर सभा ने मनाई महर्षि कश्यप की जयंती ..






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  केसरवानी वैश्य नगर सभा द्वारा अम्बेडकर चौक स्थित श्याम वाटिका परिसर में प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार केशरी ‘भामाशाह’ की अगुआई में महर्षि कश्यप जी महाराज की जयंती मनायी गयी। इस दौरान सर्वप्रथम महर्षि कश्यप के तैलचित्र पर फूल-माला, दीपबती, रोड़ी चढ़ाकर केसरवानी समाज के लोगो ने विधिवत पूजा-अर्चना की, तत्पश्चात कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार केशरी ने किया।

जयंती समारोह को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश केशरी पवननन्दन ने कहा कि महर्षि कश्यप जी केसरवानी के आदि गोत्राचार्य होने के साथ-साथ विभिन्न वर्गों के भी गोत्राचार्य माने जाते है। इसके साथ उन्हे मानस पुत्र भी माना जाता है सप्त ऋषियों में उनका भी एक स्थान है। जयंती समारोह के दौरान अशोक केशरी ने कहा कि हम सभी स्वजातिय बंधुओ को समाज के उत्थान हेतु संकल्प लेने की आवश्यकता है। जब एक सुत्र में हमलोग बंधेगे तभी समाज का विकास सम्भव होगा। मौके पर भोला केशरी, ईश्वरचन्द केशरी, सुमन, बिहारी प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद, शिवजी प्रसाद, गुप्तेश्वर प्रसाद, संजय, गोविन्द, र्दुगा प्रसाद, बालेश्वर, दीनबन्धु दास, प्रदीप, त्रिभुअन, मदन, दीपक, सचीन, अनीष, रामजी, बिट्टू, सोनु, पारसनाथ समेत अनेको लोग शामिल रहे।











No comments