Header Ads

Buxar Top News: किसानों को हुनरमंद बनाने हेतु जिले में अबतक 50 से अधिक आत्मा चौपालों का हुआ आयोजन-देवनन्दन राम |






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को आत्मा द्वारा सदर प्रखंड स्थित पाण्डेपट्टी पंचायत अंतर्गत गुरुदास मठिया में पर प्रगतिशील किसानों के बीच चौपाल आयोजित किया गया। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) के परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने बताया कि अभी तक जिले में अबतक पचास ग्रामों में आत्मा चैपाल का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें किसानों से फीडबैक लेकर अधिकतम जानकारी दी गयी। आगे उन्होंने बताया कि आत्मा चैपाल कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को सभी प्रखंडों में आयोजित किया जायेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र,बक्सर के प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. देवकरण धान के फसल प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने खैरा रोग से निजात हेतु 4 कि.ग्रा. प्रति बीघे की दर से जिंक सल्फेट मिट्टी में प्रयोग करने की सलाह दी अथवा छिड़काव की अवस्था में एक लीटर पानी में 5 ग्राम जिंक सल्फेट घोलकर उपरिवेशन करें। खेतों में निकौनी होने के पश्चात एक किलोग्राम प्रति कट्ठे की दर से यूरिया का उपरिवेशन करें वहीं तनाछेदक का प्रकोप होने पर क्लोरोपायरीफाॅस 20 ईसी तरल कीटनाशक का छिड़काव 2 एमएल प्रति लीटर की दर से करें। वहीं केवीके के प्लांट ब्रिडींग विशेषज्ञ हरिगोविंद जायसवाल ने सब्जियों के उन्नत किस्मों पर प्रकाश डाला। मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सौरभ कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक रामाकांत दीक्षित सहित प्रगति कृषक राजकुमार राम, सदन राम, दिनदयाल राम, जितेन्द्र कुमार राम, बैद्यनाथ पासवान, अंजनी कुमार, तेजू कुमार सहित अन्य कृषक मौजूद थे।











No comments