Buxar Top News: धनसोई थाना क्षेत्र से मिली शराब की तीसरी बड़ी खेप, एक गिरफ़्तार ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक ही दिन में शराब की तीसरी बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है |
पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि धनसोई थाना क्षेत्र के धनसोई गाँव से लड्डू सिंह पिता- राजेश सिंह को उसके घर से ही 46 पेटी (2208 पीस, 180 एम एल) तथा 96 बोतल (750 एम एल) शराब की बरामदगी की गयी |
बताते चलें कि एक दिन में इसी थाना क्षेत्र से शराब बरामदगी की यह तीसरी घटना है | आज ही पूर्व मुखिया समेत एक अन्य व्यक्ति को भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गयी है |
Post a Comment