Buxar Top News: कृषि तकनीकी सप्ताह का हुआ समापन, विशेषज्ञों ने कहा, लागत कम कर खेती को बढ़ावा दे सकते हैं किसान ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को कृषि विज्ञान
केन्द्र लालगंज परिसर में छ; दिवसीय कार्यक्रम
विषयक “तकनीकी सप्ताह”
का समापन हुआ। कार्यक्रम के समापन
सत्र में ‘बीज उत्पादन’ विषय पर आधारित था। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो व किसानों
का स्वागत केन्द्र के प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक डा. देवकरण ने किया।
समापन सत्र में हरिगोविन्द जयसवाल ने
बीज उत्पादन के तकनीकियों के बारे में किसानों को जानकारी दी कि देश में उन्नतशील
उच्च गुणवता युक्त बीजों का अभाव है इस कमी को सहभागी बीज उत्पादन कार्यक्रम के
द्वारा दूर किया जा सकता है उन्होंने बताया कि केन्द्र सहभागिता के माध्यम से दलहन
के बीज उत्पादन पर कार्य कर रहा है। फसलों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए उच्च
गुणवता युक्त बीज बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। किसानों को बीजों की महत्व
बीजों के प्रकार जैसे(नाभकीय बीज,
प्रजनक बीज, आधारीय बीज, प्रमाणित बीज, सत्य सांकिक बीज)
तथा बीज के स्रोत जैसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान कृषि
विश्वविद्यालय राष्ट्रीय बीज निगम,
प्रांतीय बीज निगम कृषि विज्ञान
केन्द्र जिले में कार्यरत अधीकृत बीज बिक्रेता तथा खेत का चुनाव पृथक्करण की दूरी
सस्यक्रियाओं तथा अवांछनीय पौधों को बीज के खेत से हटाना (बीज वाले पौधे से भिन्न
हो) बीज प्रमाणिकरन के मानक बीज संसाधन एवं प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी
दी। किसान राकेश सिंह ने कहा कि किसान भाई अपनी लागत को कम करने के लिए जैविक खेती
को बढ़ावा दें तथा फसल अवशेसों को खेतों में न चलायें। साबित रोहतासवी ने बताया कि
खेती के साथ मुर्गीपालन, बतखपालन, मछलीपालन तथा खेतों के किनारे वृक्षो को लगाकर अपनी आमदनी को बढ़ा
सकते हैं। कार्यक्रम में 60 की संख्या में जिलें के विभिन्न प्रखंडों सें प्रगतिशील कृषक
उपस्थित हुए जिसमें श्यामनाराणयन पाण्डेय, संजय राय, सुनील यादव, शिवप्रसाद सिंह, रामप्रवेश दूबे, प्रदीप कुमार, उर्मिला देबी, जमुनी देबी, तारामुन्नी देबी, आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, के मोहम्मद आरीफ परवेज, श्री विकास कुमार, मोहम्मद अफरोज
सुल्तान, श्री भरत राम,
श्री राजेश कुमार राय, श्री सरफराज अहमद
खान, आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 मंधाता सिंह ने
दिया।
Post a Comment