बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली के समर्थन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अश्वनी कुमार वर्मा के नेतृत्व में चौसा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल मार्च निकाला | मार्च चौसा बहादुरपुर से शुरू होकर चौसा गोला तक गया | बाद में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव अश्वनी कुमार वर्मा ने कहा की भाजपा के पापों का घड़ा भर चुका है और अब भाजपा को पूरे देश से भगा कर देश को बचाने का काम करना है | उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा तथा देश में समाजवाद को और मजबूती दी जाएगी | श्री वर्मा ने 27 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की इस दौरान सुनील, यादव,पंकज यादव, रंजन राजेश, मुलायम समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे |
Post a Comment