Buxar Top News: युवक का सर काटकर की हत्या, विश्व प्रसिद्ध अंजनी सरोवर के पास से बरामद हुआ शव ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफसिल थाना क्षेत्र के बड़कागांव गांव स्थित अंजनी सरोवर के पास शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई | युवक का गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी | सुबह टहलने गए लोगों ने जब युवक का शव देखा तो इसकी सूचना मुफसिल थाना पुलिस को दी | मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया | मृत युवक की पहचान नई बाजार मठिया मोड़ के रहनेवाले राजकुमार राम के 25 वर्षीय पुत्र बबलू यादव के रूप में की गई है |
मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना है की युवक का स्थानीय सूर्यनाथ राम के पुत्र मंगल से उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद शुक्रवार शाम तकरीबन 6:00 बजे से वह घर से गायब था, तभी सुबह में उसकी लाश अंजनी सरोवर के पास फेंकी मिली | उसके शरीर पर जंघिया के अलावा और कुछ भी नहीं था |
बताया जा रहा है कि युवक आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था जो कई मामलों में अनेकों बार जेल जा चुका है | घटना को लेकर इलाके में जहां एक ओर भय का माहौल है, वही लोगों में प्रशासन के प्रति खासा आक्रोश बना हुआ है | मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में लेने के प्रयास में है |
Post a Comment