Buxar Top News: सांसद ने कैंसर पीड़िता को दिलायी चिकित्सा हेतु राशि, परिजनों का खिल उठा चेहरा, बक्सर टॉप न्यूज़ ने प्रमुखता से चलाई थी खबर ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/दिल्ली: बक्सर के सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कैंसर से पीड़ित बक्सर के गोला बाजार निवासी उषा देवी (पति राजेश गुप्ता) को प्रधानमंत्री चिकित्सा सुविधा योजना के माध्यम से 2,50,000/- रुपये की राशि उपलब्ध कराई है। पीड़िता की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है । सांसद श्री चौबे को भेजे गए प्रधानमंत्री कार्यालय का पत्र की कॉपी आज बक्सर में सांसद महोदय के निजी सहयोगी श्री माधव श्रीवास्तव ने पीड़िता के पति राजेश गुप्ता को बक्सर संसदीय कार्यालय में दी।
इस बाबत सांसद के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि श्री राजेश गुप्ता ने कहा कि आर्थिक तंगी की वजह से इलाज में काफी कठिनाई हो रही थी। श्री गुप्ता ने बक्सर सांसद श्री अश्विनी कुमार चौबे एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया है।
ज्ञात हो कि बक्सर टॉप न्यूज़ द्वारा पीड़िता की खबर को प्रमुखता से चलाया था जिसपर संज्ञान लेते हुए सांसद ने प्रधाममंत्री चिकित्सा सुविधा योजना के द्वारा पीड़ित की मदद की |
Post a Comment