Header Ads

Buxar Top News: मिट्टी में मिलायी जा रही जनता की गाढ़ी कमाई, बालू की जगह मिट्टी में सीमेंट मिला कर हो रही सड़क की ढलाई ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सांसद निधि द्वारा बनाई जा रही तकरीबन पंद्रह लाख रुपये की लागत से बनायी जा रही एक सड़क के निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है |

 ग्रामीण बताते हैं कि सांसद निधि द्वारा स्वीकृत इस योजना में परसगंडा गांव की काली मंदिर से लेकर गांव तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई का कार्य किया जाना है | लेकिन इस निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है । यहां बालू के जगह बलुहट मिट्टी (बालू मिश्रित मिट्टी) का प्रयोग कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है वही ईंट सोलिंग के जगह रोड़े बिछाकर ढलाई की जा रही है । ग्रामीणों ने बताया कि इस समय बालू की किल्लत के कारण योजना के ठेकेदार द्वारा अमसारी गांव की खदान से सस्ते दर पर बलुहट मिट्टी मंगाकर इस काम को किया जा रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्य की शिकायत विभागीय अधिकारियों तथा सांसद से भी की गई लेकिन उन्होंने मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई । लगता है कि जैसे उन्होंने इस कार्य को मौन स्वीकृति दे दी है ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 50% कार्य इसी बलुहट मिट्टी से किया गया है । साथ ही ढलाई के दौरान कार्य भी सही नहीं है जहां कंस्ट्रक्शन जॉइंट में  थर्माकोल लगाया जाता है वहां इस सड़क में कंस्ट्रक्शन जॉइंट ही नहीं है जिससे यह साफ पता चलता है कि सड़क निर्माण के नाम पर अप्रशिक्षित लोगों द्वारा कार्य किया जा रहा है। 

मामले की जानकारी मिलने पर हमने सड़क निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद मिस्त्री से बात की । उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण खंडरिचा के रहने वाले तथा वर्तमान में लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह को दिया गया है । ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया है । मामले की जांच करने के बाद पाया गया कि बलुहट मिट्टी से कार्य किया जा रहा था । अब जब बालू मिलने लगेगा तो पुनः कार्य शुरू किया जाएगा । हालांकि, यह पूछे जाने पर कि जो काम हो चुका है उसका क्या होगा? उन्होंने बात को टाल दिया । 

वहीं इस बाबत लोजपा जिलाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला |
बहरहाल, अब सवाल यह उठता है कि क्या जनता की गाढ़ी कमाई को यूँ ही मिट्टी में मिलाया जाना उचित है?











No comments