Baxar Top News: डायलिसिस मरीजों को मिली आवाज़ ! युवा नेता ने उठाए सवाल, आखिर क्यों नहीं है गरीब की जीने का हक़?
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर आंदोलन संगठन के बैनर तले आंदोलन के युवा नेता संदीप ठाकुर के नेतृव में डायलिसिस रोगियों ने सदर अस्पताल,बक्सर पर धरना प्रदर्शन किया ।
युवा नेता का कहना यह कि सदर अस्पताल के हालात ये हैं कि यहा पिछले तीन महीने से गरीब किडनी रोग से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क डायलिसिस बंद है । गरीब रोगी पैसे के अभाव में दम तोड़ रहे हैं । सिविल सर्जन सह अध्यक्ष का कहना है कि रोगी कल्याण समिति में पैसा नही है ।
तो क्या गरीब किडनी मरीजों के प्रति सरकार की कोई ज़िम्मेदारी नही हैं??क्या उनको जीने का कोई अधिकार नही है??
गरीब सिर्फ इसलिए असमय पैसे के अभाव में दम तोड़ दे कि सरकार के पास उनके इलाज के लिए पैसा नही है । गरीब मरीजो से पैसा लेकर डायलिसिस करना न सिर्फ अमानवीय है बल्कि उनके साथ अन्याय है ।कई मरीज पैसे के अभाव में दिन प दिन मृत्यु के मुख में जा रहे है ।
सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग जनप्रतिनिधि व सरकार की उदासीनता हर रोज रोगियों को मरने पर मजबूर कर रही है ।
इस धरना में संगठन के जिलाध्यक्ष गिट्टू तिवारी, रवि सिंहा, मिठू बाबा,सोनू ठाकुर,विवेक तिवारी,मनीष सिंह,वैभव सिन्हा,सिंटू मिश्रा व अन्य साथी सम्मिलित रहे ।
Post a Comment