Header Ads

Buxar Top News: कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का हुआ वितरण ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:केसठ़ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह हुआ. केसठ अंचलाधिकारी  कुमार नलिनीकान्त ने कहा कि मौजूदा समय टेक्नोलॉजी का है.कृषि और फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए हमें हर हालात में कृषि तकनीक को अपनाना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य रहा है कि किसानों की आय दोगुनी होनी चाहिए. खेतों में फसल ऐसे उगाये जाएं, ताकि किसानों को अधिक से अधिक बचत हो और किसानों की आमदनी में तीव्र रफ्तार से बढ़ोतरी हो. फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए लिए जरूरी है किसान अपने खेतों की मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच करायें.
प्रखंड के किसानों को कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड देने की योजना के तहत मंगलवार को 25 किसानों को कार्ड वितरित किया गया. कार्ड वितरण कार्यक्रम में अंचलाधिकारी  कुमार नलिनीकान्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमीर चंद राम किसान सलाहकार अमरेन्द्र कुमार, कृषि समन्वयक शंकर दयाल यादव, तथा केसठ पंचायत के मुखिया धनंजय यादव, रितेश कुमार, विजय कुमार, आशीष शुक्ला केसठ़ मुखिया धन्नंजय यादव समेत कई किसान मौजूद थे।
-केसठ से सोनू सिंह की रिपोर्ट














No comments