Header Ads

Buxar Top News: जिलेभर में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की धूम, डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से रूबरू हुए बच्चे ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शिक्षक दिवस के अवसर पर  जिले में  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति एवं शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । इस दौरान  बक्सर नगर के पांडेय पट्टी  स्थित लोयला स्कूल में  छात्र छात्राओं तथा  शिक्षकों द्वारा समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन  को याद किया गया इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती समीक्षा तिवारी तथा निदेशक चंद्रकांत तिवारी, शिक्षक शुभम जायसवाल, पवन कुमार बिंद, पूजा कुमारी, रूपा सहाय, ब्यूटी कुमारी, शैलेंद्र कुमार, शुभांजलि कुमारी, सुजाता कुमारी, अनिता कुमारी, राघव तिवारी, पवन मिश्रा समेत सभी बच्चो तथा प्रबंध समिति के सदस्यों के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में  जहां शिक्षकों ने बच्चों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से रूबरू कराया वही बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से शिक्षकों का सम्मान  करते हुए उनका आभार जताया ।  वहीं विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया ।दूसरी ओर जिले के राजपुर स्थित आई प्ले आई लर्न स्कूल में प्राचार्य जोगेंद्र कुमार, प्रधान शिक्षिका पुष्पा देवी, शिक्षक सुनील कुमार सिंह, संतोष कुमार, नागेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार मिश्रा, सलोनी कुमारी, नीलम कुमारी, प्रियांशु कुमारी, रचना कुमारी, सीमा कुमारी, शक्ति सिंह, सुल्ताना खातून तथा बच्चे आलोक, गुलशन, अंकित दिव्यांशु, नेहा, राखी, सोनू, अनुराग, काजल, मनजीत तथा शिवम द्वारा केक काटकर तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके जीवनवृत्त एवं समाज के लिए किए गए कार्यों की चर्चा करने के साथ ही साथ उनके बताए गए रास्ते पर चलते हुए जीवन में सफलता पाने की बात की गई । प्राचार्य जोगेंद्र कुमार ने कहा  की  आज के परिवेश में शिक्षकों को  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है ।वही रूलर कोचिंग सेन्टर औद्योगिक क्षेत्र, बक्सर मे छात्र - छात्राओ द्वारा डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णनन का जन्मदिन सह शिक्षक दिवस धूम - धाम से मनाया गया । सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर धूप - दीप प्रज्वलित कर विद्यार्थियो ने अपने शिक्षक से आधुनिक तरीके से केक कटवाया । शिक्षिका निधि ने राधाकृष्णनन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्यो उन्ही के जन्म दिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है । शिक्षिका नेहा ने  गुरू - शिष्य के पूर्व और वर्तमान के सम्बंध पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस दौरान कार्यक्रम का संचालन सप्तम की छात्रा अनुष्का चौबे ने किया । गुरू महिमा पर पूजा , आर्याराज , अमित ओझा , गौरव ,गौतम , रौबित , खुशबू , द्वितीय वर्ग की तान्या , सोनाली , नेहा ने बक्सर के विश्वामित्र और वशिष्ठ का उल्लेख करते हुए प्रकाश डाला । साथ ही बिगडते संबंधो को भी उधृत किया लेकिन कहा की यह नही के बराबर है । बच्चो ने गुरू का सम्मान देने का वादा भी किया । धन्यवाद ज्ञापन नवम् वर्ग की छात्रा अनामिका और प्रिया संयुक्त रूप से किया । नगर के राज कोचिंग सेंटर में निदेशक राजेश कुमार चौबे तथा सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया । इस दौरान उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए केक काटकर उन्हें याद किया गया । निदेशक राजेश चौबे ने डॉक्टर राधाकृष्णन को शिक्षकों तथा छात्रों का प्रेरणा स्रोत बताया ।
चीनी मिल स्थित विक्ट्री क्लासेस में निदेशक विशाल पांडेय तथा सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा समारोह पूर्वक केक काटकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया ।














No comments