Header Ads

एच.एम. के निर्देश पर मध्याह्न भोजन के चावल को ब्लैक मार्केट बेचने जा रहा ठेला चालक धराया, 6 क्विंटल चावल जप्त, प्रधानाध्यापक फ़रार ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सरकार द्वारा चलाए जा रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मिशन के तहत विद्यालयों में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित कराने के उद्देश्य चलायी जा रही मध्याह्न भोजन योजना प्रधानाध्यापकों के अवैध कमाई का जरिया बना गयी है । अभी तक इस योजना में गुणवत्तापूर्ण भोजन न होने की शिकायत मिला करती थी लेकिन अब तो चोरी की भी घटनाएं सामने आने लगी हैं । ऐसा ही मामला मंगलवार को नया भोजपुर गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर में सामने आया है।

जहां गुरु-शिष्य परंपरा के महापर्व शिक्षक दिवस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार के निर्देश पर अवैध रुप से बेचने के लिए ठेला पर ले जाते हुए मध्याह्न भोजन का छः बोरा चावल ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया । इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक लोगों को चकमा देकर भागने में सफल रहे। इस संबंध में पोषक क्षेत्र की सुशीला देवी, प्रदीप वर्मा, मुन्नी देवी, मुन्ना यादव, उपेन्द्र राय, फूला देवी, विशाल कुमार, हेमंत नट, रमेश यादव, अमोद कुमार, उपेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि दिन में करीब एक बजे गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक के निर्देश पर मध्याह्न भोजन का चावल लेकर बाजार में बेचने जा रहे हैं। कुछ ही देर बाद चावल लदा संबंधित ठेला मुख्य सड़क पर आया। जिसे रोक ग्रामीणों ने चावल के बारे में ठेला चालक से पूछताछ की तो वह मध्याह्न भोजन का चावल निकला। चालक के अनुसार हेडमास्टर के कहने पर इसे बाजार में बेचने के लिए लेकर जा रहा था। इसी बीच ग्रामीणों को चकमा देकर ठेला चालक फ़रार हो गया ।   ग्रामीणों ने नया भोजपुर ओपी प्रभारी तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया ।  सूचना के बाद मौके पर नया भोजपुर ओपी प्रभारी मौके पर पहुँचे । ग्रामीणों ने बताया कि महीने में बमुश्किल एक सप्ताह ही इस विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनता है। कई बार निरीक्षण में भी यह बात सामने आई है।
नया भोजपुर ओपी प्रभारी कुणालचंद सिंह ने बताया कि मामले में मध्याह्न भोजन की डुमरांव प्रभारी प्रीति सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है ।  जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है । वहीं चावल के बोरे तथा ठेला को भी जप्त कर लिया गया है । दूसरी तरफ आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक फरार बताए जा रहे हैं ।














No comments