Header Ads

Buxar Top News: गंगा की स्वच्छता के संकल्पित 150वें रविवार को लेकर चलाया गया महाजनसंपर्क, आयोजित होगी महाआरती, संगीतमय संध्या का होगा आयोजन..


--2 नवंबर 2014 से  लगातार, हर रविवार युवा करते हैं माँ गंगा की सफाई.
--पूरे बिहार में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना अभियान.
--आम से लेकर खास तक बनते रहे हैं अभियान का हिस्सा.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्रशक्ति बक्सर के कार्यकर्ताओं ने "हर रविवार युवा पुकार माँ गंगा किनार" अभियान के 150 वें रविवार की तैयारी में पूरे शहर में महाजनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान छात्रशक्ति कार्यकर्ता विभिन्न कोचिंग संस्थानों में छात्र-छात्राओं को सपरिवार इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करते दिखाई दिए. छात्रों के जत्थे का नेतृत्व जिला मंत्री विकास कुशवाहा ने किया. जनसंपर्क अभियान के बाद जिला प्रवक्ता नितेश उपाध्याय ने बताया कि छात्रशक्ति मां गंगा की निर्मलता के लिए एक संकल्पित अभियान "हर रविवार युवा पुकार माँ गंगा किनार" (जो 2 नवंबर 2014 से लगातार हर रविवार चल रहा है) लगातार चला रही है. इस अभियान से प्रेरित होकर पूरे बिहार में युवा व छात्र गंगा मां के प्रति श्रद्धावत हुए हैं. चौसा, मँझरिया, पटना, आरा, भागलपुर एवं बक्सर के विभिन्न घाटों पर इसके उदाहरण देखने को मिल जाते हैं. इस अभियान में पंडा समाज ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपना सहयोग दिया है. समाज के हर वर्ग के लोगों समेत राजनीतिक कार्यकर्ता व प्रशासन के पदाधिकारी भी अक्सर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होते रहते हैं. इस अभियान के 150वें रविवार पूरे होने पर रविवार सुबह सफाई अभियान व संध्या में संगीत में गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा. महाजनसंपर्क अभियान में शैलेंद्र शशि, बडू उपाध्याय, बलिराम केशरी, कृष्ण मुरारी पांडेय, मोहित दुबे, रवि सिंह, अरुण यादव,  मनोज कुशवाहा, व छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी मौजूद रहे.














No comments