Buxar Top News: बिहार की जनता के साथ हुए धोखे जनता को जनता के बीच रखेंगे शरद यादव, 25 को बक्सर हो रहा आगमन ..
महागठबंधन टूटने तथा जदयू का भाजपा से गठबंधन होने
के बाद से विद्रोही तेवर दिखा रहे शरद यादव 25 सितंबर को बक्सर में जनसंवाद करेंगे।
- बिहार
की जनता के साथ हुए धोखे को जनता के बीच रखेंगे.
- युवा
नेता अरुण कुमार तिवारी ने दी जानकारी.
बक्सर
टॉप न्यूज़, महागठबंधन टूटने तथा जदयू
का भाजपा से गठबंधन होने के बाद से विद्रोही तेवर दिखा रहे शरद यादव 25 सितंबर को बक्सर में जनसंवाद करेंगे। कार्यक्रम
की जानकारी देते हुए जदयू के युवा नेता अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि 25 सितंबर को शरद यादव सुबह दस बजे पटना से
सड़क मार्ग से बक्सर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहाँ वे जनसंवाद करेंगे.
इस दौरान आरा होते
हुए यहां आने के क्रम में सड़क के दोनों किनारे जगह-जगह लोगों से मिलेंगे
और अपना पक्ष रखेंगे। रात में वे बक्सर में ही विश्राम करेंगे और अगले दिन यहां से
कैमूर की यात्रा पर निकलेंगे। पूर्व सांसद श्री राय ने बताया कि बिहार की जनता के साथ
जिस तरह से धोखा हुआ है, शरद यादव उसे जन-जन तक पहुंचाएंगे।
युवा नेता ने बक्सर
आगमन के दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता की सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों से शामिल होने
की अपील की.
Post a Comment