Header Ads

Buxar Top News: जिले को पूर्ण साक्षर बनाने को लेकर आयोजित हुई महापरीक्षा, 35 हज़ार परीक्षार्थी हुए शामिल ..


- जिले में बुनियादी महापरीक्षा में 35 हजार 94 परीक्षार्थी हुये शामिल

- महिलाओं ने बढचढ़ कर लिया हिस्सा, शामिल हुई 25 हजार 958

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले को पूर्ण रूप से साक्षर बनाने के लिए कार्यक्रम चलाये जा रहे है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नव साक्षरों के लिए पंचायत स्तर पर बुनियादी महापरीक्षा का आयोजन 17 सितंबर रविवार को किया गया. जिले में बुनियादी महापरीक्षा को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए विभाग ने 160 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. महापरीक्षा के लिए जिले में 35 हजार 386 नामांकित नव साक्षरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें कुल 35 हजार 94 नव साक्षर बुनियादी महापरीक्षा में शामिल हुए. महिलाओं के साथ पुरूष भी काफी संख्या में शामिल हुए. परीक्षा में एक संयोग ऐसा कि परीक्षा केंद्रो पर बहु के साथ ही सास भी साक्षरता की परीक्षा में शामिल हुई. बुनियादी परीक्षा में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. परीक्षा में 25 हजार 983 महिलायें शामिल हुई. परीक्षा को सफलता पूर्वक संचालन के लिए जिले से तीन टीमें बनाई गई थी. जिसमें डीपीओ साक्षरता प्रदीप शर्मा, एसआरपी अनिता यादव द्धारा डुमरांव, चौंगाई, केसठ व नवानगर, कार्यक्रम समन्वक नरेंद्र आजाद द्धारा सिमरी, चक्की, ब्रम्हपुर तथा मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रामजी प्रसाद द्धारा बक्सर, इटाढ़ी, चौसा व राजपुर प्रखंडों का अनुश्रवण किया गया. जिले में परीक्षा सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा को सफलता पूर्वक संचालन के लिए विभागीय कर्मियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.   














No comments