Header Ads

Buxar Top News: घर घर जाकर दिए जाएंगे बिजली के कनेक्शन, खुले में शौच करने वाले होंगे दंडित -जिलाधिकारी.

- बदले जाए पुराने मीटर.
- 26 सितम्बर तक की जाए नालियों की सफ़ाई.
- खुले में शौच करने वालोंनको किया जाएगा दंडित.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सोमवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अधिकारियों की बैठक में बिजली और सफाई को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि बिजली का कनेक्शन घर घर जाकर करें और जो कनेक्शन नहीं लेते उनसे लिखित तौर पर इस बात का प्रमाण लिया जाए. साथ ही साथ मीटरों का सही अंकन कर और खराब मीटर जल्द से जल्द बदला जाए जिससे कि ऊर्जा के खपत का सही पता चल सके. 
वही नगर परिषद को कहा गया कि 26 सितम्बर तक आप सभी उन गलियों और नालियों को दुरुस्त करें जहाँ इनकी शिकायत है. अधिकतर मामले डुमराँव और बक्सर में से है,जिनमें जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य शुरू करे
स्वच्छता अभियान के बारे में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लोगो को शौचालय की राशि सही समय पर आवंटित नही होने पर ये नज़ारा देखने को मिल रहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि 19 नवंबर तक ये काम हो जाने चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि जहाँ एक ओर स्वच्छता की बात होती है वही दूसरी तरफ लोग लगातार खुले में शौच कर रहे है ये समस्या गाँवो में अधिकतर देखी जा रही है. इस समस्या से निबटने के लिए उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षदों को इसकी जिम्मेदारी दी जाए यदि कोई खुले में शौच करते हुए देखा जाए तो उसपर दंड का प्रावधान होना. चाहिए और साथ ही साथ उनका नाम लिस्ट बनाकर चस्पाया पब्लिकली जाए ताकि फिर कोई दुबारा गलती न कर सके और लोगो के बीच जाकर उन्हें अधिक से अधिक नुक्कड़ नाटक कर जागरूक करने का प्रयास किया जाए.














No comments