Header Ads

Buxar Top News: रोक के बावजूद हज़ारों की संख्या में भूमिहीन पहुंचे बक्सर, हो रही है अवैध वसूली, डीएम ने कहा - किसान नेता पर होगी कारवाई ...

देखें वीडियो:
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: में प्रशासनिक रोक के बावजूद हजारों की तादाद में गरीब महिलाएं जमीन लेने के नाम पर घनघोर बारिश के बाद भी पहुंची हुई हैं हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से किला मैदान में आने वाली संभावित भीड़ को रोकने के लिए पुलिस फोर्स दंडाधिकारी नियुक्त किए हुए हैं । अन्य जिलों से भी यहाँ पहुंचने वाली महिलाओं में काफी आक्रोश व्याप्त है । उनका कहना है कि हमें बुलाकर तथा जमीन देने का वादा कर किसान नेता खुद यहां से गायब हो गए हैं । बताते चलें की गरीब भूमिहीन महिलाओं का आने का सिलसिला बक्सर किला मैदान में कल रात से ही शुरु हो गया था । भारी भीड़ बारिश के कारण रामलीला मंच के आसपास जमी हुई है । यही नहीं किला मैदान से लेकर मॉडल थाना तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है । इन्ही वाहनों से यह भूमिहीन दूरदराज के इलाकों से बक्सर पहुंचे हुए हैं भूमिहीन महिलाओं का कहना है कि उन्हें किसान नेता ने बक्सर बुलाया था और जमीन देने का वादा किया था महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि अगर किसान नेता ने उन्हें जमीन नहीं दी तो वह उन्हें नहीं छोडेंगी ।दूसरी तरफ आज पहुंची महिलाओं से भी नाम लिखने के एवज में  रुपए वसूली जा रही है । रुपए वसूलने वाले खुद को किसान नेता का आदमी बता रहे हैं ।  गौरतलब है कि बसदेवा फार्म के किसान नेता रणजीत सिंह राणा ने भूमिहीनों को जमीन देने का वादा कर जिला मुख्यालय बुलाया था । 

 इस बाबत जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया के किसान नेता से वार्ता कर उन्हें इस कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए कहा गया था  जिसके बाद यह उनकी जिम्मेदारी थी कि वह सभी को सूचना दें । इसके अतिरिक्त मीडिया में भी खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी । बावजूद इसके अगर किसान नेता द्वारा लोगों को बुलाया गया है और लोगों की भीड़ अनियंत्रित होती है तथा विधि व्यवस्था में किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसकी सारी जवाबदेही किसान नेता राणा रणजीत सिंह की होगी जिसके बाद उन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इससे निपटने के लिए प्रशासन क्या करता है?











No comments