Header Ads

Buxar Top News: भाजपा नेता ने इशारे पर हुई लाश की राजनीति, प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज उचित कारवाई - पंकज ।


- राम-राज के नाम पर राजनीति करने वाले अब बन रहे जंगल राज के पोषक.
- जवाब दें मुख्यमंत्री क्या यही है सुशासन?

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के बाद मंगलवार को आक्रोशित परिजनों तथा आंदोलन संस्था के कुछ युवा नेताओं द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा था. नगर थाना के समीप किए गए इस जाम से तकरीबन चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. आंदोलनकारी चिकित्सक की गिरफ्तारी तथा अस्पताल को बंद करने की मांग पर अड़े हुए थे. मामले में प्रशासन द्वारा समझाने बुझाने के प्रयास करने के बावजूद जब बात बनती नहीं दिखी तो अंततः प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा मामले में कुछ युवा नेता हिरासत में भी लिए गए.

उधर यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज उपाध्याय ने मामले में सीधे तौर पर भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा के लोग शहर की विधि व्यवस्था को बिगाड़ने पर आमदा है. 

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर आसीन नीरज श्रीवास्तव द्वारा बनाई गई संस्था आंदोलन के द्वारा ही जहां एक और अपनी ही पार्टी भाजपा के सांसद अश्विनी कुमार चौबे का विरोध किया गया, वहीं अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए उनके संगठन के युवाओं द्वारा ही लाश पर राजनीति का प्रत्यक्ष उदाहरण देते हुए नगर की विधि व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया गया. बाद में पुलिस ने जब अराजकता फैला रहे सड़क छाप नेताओं को हिरासत में लिया तो भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीरज श्रीवास्तव नगर थाने पहुंच कर अपने रुतबे की धौंस जमाते हुए देखे गए. वे यह भी कहते सुने गए कि यदि आंदोलन के कार्यकर्ताओं को नहीं छोड़ा गया तो वे उनकी वर्दी तक उतरवा लेंगे. 


ऐसे में यह साफ हो जा रहा है कि राम राज्य के नाम पर लोगों को ठगने वाली भाजपा के ही लोग अब जंगलराज के पोषक बन गए हैं. तथा आम जनता को परेशान कर अपनी राजनीति चमकाने चाहते हैं. उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को उचित बताते हुए सुबह के मुखिया से सीधा सवाल पूछा है कि क्या यही सुशासन है???














No comments