Header Ads

Buxar Top News: मंगेतर संग बाइक से जा रही युवती की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मातम ..


- डुमराँव की युवती की उत्तर प्रदेश के युवक के 
 साथ तय की गई थी शादी. 
- मिलने आए मंगेतर के साथ आ रही थी बक्सर.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर एक हादसे में डुमराँव ठठेरी बाजार स्थित राजेन्द्र प्रसाद की बेटी रागनी कुमारी ,(21 वर्ष) घायल हो गई थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती की की शादी बलियाँ चितबड़ागांव के रवि कुमार के साथ तय थी. इसी दौरान शादी से पहले ही लड़का अपनी मंगेतर से मिलने डुमराँव आया था साथ में उसका एक दोस्त उमेश भी था। बाद में किसी कारणवश दोनों लड़की को अपनी बाइक पर बैठा बक्सर की ओर आ रहे थे की इसी दौरान चुरामनपुर में पेट्रोल पम्प केे पास सामने से आ रही ऑटो से उनकी बाइक जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में तीनो बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिनको आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवती की मौत हो गई घटना के बाद एक और जहां परिवार में गम का माहौल बना हुआ है, वहीं लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा में भी हो रही है.


 की युवती कि उत्तर प्रदेश के युवक के
 साथ तय की गई थी शादी.
- मिलने आए मंगेतर के साथ आ रही थी बक्सर.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर एक हादसे में डुमराँव ठठेरी बाजार स्थित राजेन्द्र प्रसाद की बेटी रागनी कुमारी उम्र करीब 21 साल घायल हो गई थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती की की शादी बलियाँ चितबड़ागांव के रवि कुमार के साथ तय थी. इसी दौरान शादी से पहले ही लड़का अपनी मंगेतर से मिलने डुमराँव आया था साथ में उसका एक दोस्त उमेश भी था। बाद में किसी कारणवश दोनों लड़की को अपनी बाइक पर बैठा बक्सर की ओर आ रहे थे की इसी दौरान चुरामनपुर में पेट्रोल पम्प केे पास सामने से आ रही ऑटो से उनकी बाइक जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में तीनो बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिनको आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवती की मौत हो गई घटना के बाद एक और जहां परिवार में गम का माहौल बना हुआ है, वहीं लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा में भी हो रही है.











No comments