Buxar Top News: बड़ी खबर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता रेल डकैत गिरोह आया पकड़ में, चलती ट्रेन में हुई वारदात मे थे वांछित..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जीआरपी द्वारा अंतरराज्जीय ट्रेन लुटेरा गैंग का उद्भेदन किया गया है । इस बाबत जीआरपी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि लूट के कई कांडों में आरोपी लुटेरा गैंग के चार सदस्य गिरफ़्तार किए गए । इसके पास से अमेरिकी डॉलर, पाँच चाकू, चार मोबाइल, तथा भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन भी बरामद किए गए ।
# बिहार, उत्तर प्रदेश के कई थानों में दर्ज है आपराधिक मामले, जेल से छूटने के बाद बनाया नया गैंग: उन्होंने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड अशोक यादव है जो कि तकरीबन 30 वर्षों से अपराध की कई वारदातों में शामिल रहा है । उसके खिलाफ वाराणसी, मुगलसराय, इलाहाबाद, मिर्जापुर समेत मुफ्फसिल थाना एवं नगर थाना बक्सर में कई मामलें अर्ज हैं | हाल में ही जनवरी में वह जेल से छूट कर आया था तथा फिर गिरोह बना कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने में जुट गया । उसके साथ गिरफ़्तार अपराधियों में पांडेय पट्टी के निवासी मोती यादव, विक्की चौरसिया, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बिझौरा गाँव के निवासी गोविंद यादव उर्फ धोनी को गिरफ्तार किया गया है ।
#ट्रेन में महिला से लूट के बाद थी तलाश: इस गैंग द्वारा हाल में ही उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले राहुल मिश्रा की पत्नी अमृता मिश्रा से लूटपाट के बाद रेल एसपी के निर्देश पर इस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम बना कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जाने लगा इस दौरान लूट के शिकार हुई यात्री अमृता मिश्रा के बताए गए हुलिए के अनुसार स्केच बनाकर गिरोह के मास्टरमाइंड अशोक यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई। इस दौरान करीब 15 दिनों की रेकी के बाद पुलिस ने अपराधी को चरहँसी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया । इस दौरान पुलिस को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी साथ ही उसे पकड़ने के लिए पोखरे में भी कूदना पड़ा । बड़ी मुश्किल से गिरफ़्तार अशोक की निशानदेही पर इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी गिरफ्तारी कर ली गयी । साथ ही महिला यात्री से लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया । इन सभी ने जहाँ महिला यात्री से लूट की बात स्वीकार की वहीं भदौरा स्टेशन मास्टर से हुई लूट में भी अपनी संलिप्तता बताई ।
#30 वर्षों का रहा है अपराध की दुनिया में अशोक यादव का आपराधिक सफर जेल से छूटने के बाद बनाया नया गैंग:
गिरफ्तार अशोक यादव ने बताया है कि वह 18 वर्ष की उम्र से ही अपराध की दुनिया में आ गया था, जिसमें उसे कई बार जेल यात्रा करनी पड़ी थी । हाल में ही जनवरी 2017 में वह जेल से छूट कर आया तथा 18 से 25 वर्ष के युवाओं को अपने गैंग में शामिल कर अपराध की नयी-नयी कहानियां लिखने लगा । हालांकि, गैंग में शामिल एक सदस्य विक्की पहले भी एक ट्रेन डकैती में जेल जा चुका है । अन्य दो अपराधियों की भी क्रिमिनल हिस्ट्री पुलिस खंगाल रही है ।
#नशे की लत के कारण फिर से किया अपराध की दुनिया में प्रवेश: गिरफ्तार अपराधी अशोक यादव ने बताया कि वह नशे का आदि हो चुका है, जिसके चलते उसे फिर से अपराध की दुनिया में प्रवेश करना पड़ा । उसने पुलिस को बताया कि लंबे आपराधिक जीवन के बाद अब वह अपराध नहीं करना चाह रहा था लेकिन नशे की लत ने उसे फिर अपराधी बना दिया ।
#रेल की पटरियों पर हुआ था पैसों का बंटवारा: गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि गरीब रथ एक्सप्रेस में महिला के पास से लूटे गए पांच हज़ार रुपए का बंटवारा पांडेय पट्टी रेलवे क्रासिंग के पास रेल की पटरियों पर बैठकर किया था । लूट के बाद वे ट्रेन से कूद गए थे तथा पटरियों पर बैठकर ही पैसों का बंटवारा कर लिया था ।
अशोक की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई पुलिस की टीम में जीआरपी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष अली अकबर खान ए एस आई लल्लू सिंह सिपाही ईश्वर कमलेश संजय रमेश पांडेय तथा राजेश शामिल थे
#पुलिस टीम में शामिल सदस्य होंगे पुरस्कृत:अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई पुलिस की टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को रेल एसपी द्वारा विशेष सम्मान दिया जाएगा ।
Post a Comment