Header Ads

Buxar Top News: भ्रष्टाचारियों के लिए बुरा है वर्तमान का समय - चिराग पासवान ।


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए आरा से बक्सर पहुंचे लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया के माध्यम से सांसद अश्विनी कुमार चौबे के राज्य मंत्री बनाए जाने पर बधाई प्रेषित की. उन्होंने कहा माननीय सांसद के राज्य मंत्री बनाए जाने से विकास की गति और तेज होगी तथा जनता को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा. अपने कार्यक्रम के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि लोजपा सुप्रीमो माननीय रामविलास पासवान जी के निर्देशानुसार पूरे सूबे में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने जिले कथा प्रखंड के सभी प्रकोष्ठों की समीक्षा करने की भी बात कही. इस दौरान चिराग ने बताया कि केंद्र की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र की योजनाओं की जानकारी होनी आवश्यक है. तभी वह प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं को जनता तक पहुंचा पाएंगे. उन्होंने बताया की कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के लिए चलाए जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन के इस अभियान में दो से ढाई महीने तक पूरे प्रदेश के लोजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि तकरीबन 27 सालों के बाद देश तथा राज्य की सरकारें एक ही गठबंधन की है साथ ही प्रधानमंत्री तथा उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार लोक जनशक्ति पार्टी सुबह में सरकार का हिस्सा बनी है. ऐसे में हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि वह जनता के हित के लिए अधिक से अधिक प्रयासरत रहे. उन्होंने अपने एजेंडे में युवा आयोग के गठन की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा रोजगार तथा उन क्षेत्रों में युवाओं के विकास के लिए अन्य आयोगों की तर्ज पर युवा आयोग के गठन की भी आवश्यकता है, जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात भी की है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए भी प्रयास शुरू हो चुके हैं. विदेशों से काला धन वापस लाने के केंद्र सरकार के वादे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि काला धन एवं भ्रष्टाचार दोनों केंद्र सरकार के एजेंडे में शामिल है तथा वर्तमान समय भ्रष्टाचारियों के लिए बहुत ही बुरा है. ऐसे में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भ्रष्टाचार के इस अभियान में शामिल होने की अपील की. इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील पांडेय, हुलास पांडेय, जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बाद में चिराग पासवान ने नगर भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया जिसमें उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट हो 2019 की तैयारी करने को कहा.














No comments