Header Ads

Buxar Top News: शिवपुर में किसान पाठशाला का हुआ आयोजन, कम लागत में ज्यादा पैदावार के किसानों ने सीखे गुर ..



- कीट व्याधि से बचने के तरीकों का मिला ज्ञान.
- कृषक हितार्थ समूह बना कर खेती करने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केसठ़ प्रखंड के शिवपुर गाँव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया | इस पाठशाला का आयोजन संचालक वीरेंद्र सिंह के  यहां आयोजन किया गया, पाठशाला में उपस्थित किसानों को कम लागत में ज्यादा पैदावार की तकनीक के अलावे कीट व्याधि से निदान के बारे में अधिक विस्तार से बताया गया | जिसमें बी.टी.एम. आशीष शुक्ल के द्वारा कीट एवं रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई | जिसमें मुख्यत: उन्होने इस समय तना छेदक रोग में बीफेन्थरीन का २ मिली प्रति लीटर तथा प्रोपिकॉनजोले २ मिली प्रति लीटर साथ मे प्रयोग करने की सलाह दी | जिससे गलका रोग में लाभ होने की बात कही | 

वही बी.टी.एम. वेदप्रकाश के द्वारा बताया गया कि कृषक हितार्थ समूह बनाकर आप लोग सामूहिक खेती करें जिससे विभाग के द्वारा प्रोत्साहन भी किया जाएगा | वही कृषि समन्वयक संकर दयाल के द्वारा बताया गया कि पोटाश एवं ज़िंक से धान की फसल में खैरा एवं प्रतिरोधक छमता बढ़ती है | तथा उन्होने और कई फसल मे लगने वाले रोगों के बारे मे जानकारी दी,इस मौके पर किसान सलाहकार अमरेंद्र प्रसाद , मनोज सिंह, मुन्ना सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, परशुराम पासवान, श्यामबिहारी सिंह, समेत दर्जनों किसान उपस्थित रहे |

-केसठ से सोनू सिंह की रिपोर्ट














No comments