Header Ads

Buxar Top News: अनुकरणीय: खेत में पेड़ लगाने और घर में शौचालय बनवाने का लिया संकल्प ..


- आत्मा चौपाल में पर्यावरण सुरक्षा व स्वच्छता पर दिया गया जोर.
- अत्याधुनिक फ़सल प्रबंधन पर हुई चर्चा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के रसेन पंचायत अंतर्गत रामलीला मंच पर 
रविवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा),बक्सर व आसा- पर्यावरण  सुरक्षा के
तत्वाधान में आत्मा चौपाल का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि के रूप
में पहुचे आसा- पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक-सह-संकुल समन्वयक  विपिन कुमार ने कृषक बंधुओ से कहा कि वृक्ष हमारे अभिन्न मित्र है जिन्हें सहेजना भविष्य के लिए संजीविनी साबित होगा. उन्होंने इसके महत्वो पर बल देते हुए कहा कि भौतिकवादी युग में समाज पर्यावरण संरक्षण से भटक गया है,
जिन्हें इस मुहीम के मुख्य धारा में समाहित कर भविष्य की नई पीढ़ी को सुरक्षित कर सकते है साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमे पर्यावरण सुरक्षा के साथ स्वच्छता को भी अपनाना होगा तभी हम शुद्ध हवा में सांस ले सकेंगे।विपिन कुमार द्वारा लोगो से पेड़ लगाने के साथ - साथ घरो में शौचालय बनवाने का संकल्प दिलाया गया ।मौके पर वृक्ष मित्र सह शिक्षक हरेन्द्र कुमार, राकेश रंजन
पाठक इत्यादि द्वारा अमरुद,आम, केला,निम्बू इत्यादि पौधे को लगाया गया.मौके पर आत्मा के प्रखंड तकनिकी प्रबंधक राजेश कुमार राय ने अत्याधुनिक फसल प्रबंधन पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में धान फसल में बैक्ट्रियल लीफ ब्लाइट की समस्या लग रही है जिसे रोकथाम करने हेतु प्रशिक्षित बिक्रेता की सलाह पर कॉपर ओक्सीक्लोराइड व स्ट्रेप्तोसयक्लिन
की मिश्रित दवा का छिडकाव करे. सहायक तकनिकी प्रबंधक विवेकानंद उपाध्याय ने शीथ ब्लाइट (गलका रोग) पर चर्चा करते हुए बताया कि इस तरह की समस्या
होने पर हेक्साकोनाजोल 5 इ सी दो एम एल प्रति लीटर की दर से व्यवहार करे वही धान की बाली में हरदा  रोग (फाल्स स्मट) लगने पर प्रोपाकिनाजोल दो एम
एल प्रति लीटर की दर से व्यवहार करें. मौके पर राकेश रंजन पाठक, धनजी सिंह, ऋषिकेश सिंह, अशोक साह, ओम प्रकाश साह, सिंजेंटा प्रतिनिधि ललन सिंह, उमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजीत कुमार सिंह, प्रदुमन कुमार सिंह, मनोज कुमार पासवान, आदित्य राज, शिवजी खरवार, आई मास के निदेशक डब्लू पाठक,मुकेश कुमार सिंह, सहित अन्य प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे.अंत मे मधु उत्पादक प्रगतिशील किसान मनोज कुमार द्वारा आगत अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।














No comments