Header Ads

Buxar Top News: भ्रष्टाचार: चौसा में डीलरों द्वारा की जा रही अवैध वसूली, विरोध में जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन..

फ़ाइल इमेज

- राशन वितरण में निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली.
- नहीं दे रहे कैश मेमो, कर रहे हैं प्रताड़ित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौसा प्रखंड के सभी डीलरों द्वारा ग्राहकों से निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि वसूले जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत महर्षि चव्वन थर्मल पावर मजदूर यूनियन द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर लोगों को राशन आवंटित करने का काम डीलरों का है, पर चौसा पंचायत में डीलरों द्वारा निर्धारित मूल्य से 1 रुपये की अधिक वसूली की जा रही है तथा खरीददारी का कैश मेमो भी नहीं दिया जा रहा है. इस प्रकार लोग ठगे जा रहे हैं. मजदूर यूनियन द्वारा जिलाधिकारी से ग्राहकों की प्रताड़ना को रोकने के लिए एक जांच कमिटी गठित करने की मांग की है और ये भी कहा है कि केवल सरकारी कर्मचारी ही कमिटी के सदस्य हो जिससे कि जाँच निष्पक्ष रुप से हो सके तथा ग्राहकों को न्याय मिल सके.














No comments