Header Ads

Buxar Top News: दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक,पूजा समितियों को दिए गए आवश्यक निर्देश ..


- हर पंडाल पर अग्निशामक की व्यवस्था करने के निर्देश. 
- अंधेरे इलाकों में नगर परिषद से रोशनी के व्यापक प्रबंध करने का निर्देश.
- ऑटो चालकों के लिए रूटों का किया जाएगा निर्धारण. 
- शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष नजर,  भरवाया जाएगा बांड
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दुर्गा पूजा, विजयादशमी तथा मुहर्रम को लेकर नगर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सदर अनुमंडल अधिकारी गौतम कुमार, एएसपी शैशव यादव, डीएमओएसडी तौकीर अकरम, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, सभी पूजा समितियों तथा सभी वार्ड पार्षदों एवं समाजसेवी तथा बुद्धिजीवियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था तथा अन्य विषयों पर चर्चा करने के साथ-साथ शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाए जाने के लिए जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की गयी तथा इस संबंध में आने वाली अड़चनों को शीघ्र दूर करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. 

सदर अनुमंडल अधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि जिन पूजा समितियों ने पंडाल का लाइसेंस अभी तक नहीं लिया है वह 2 दिन के अंदर लाइसेंस अवश्य ले ले. साथ ही पूजा पंडाल के आयोजकों को हर हाल में बिजली का कनेक्शन भी लेना आवश्यक है, अगर कोई समिति लाइसेंस अथवा बिजली कनेक्शन नहीं लेती तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ  उन्होंने यह भी कहा कि मोहर्रम का जुलूस जिन पंडालों के सामने से होकर गुजरेगा उन पंडालों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एक साथ दोनों त्योहारों को देखते हुए पूरे जिले में विशेष सुरक्षा व्यवस्था कायम की गयी है. वही अंधेरे इलाके में नगर परिषद को पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, सभी मुहल्लों की सफाई करने के साथ साथ सभी पूजा समितियों के व्यवस्थापकों को पंडालों पर बालू और पानी की व्यवस्था करने एवं पूजा समितियों के सदस्यों के मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को देखते हुए ऑटो चालन के रूट का निर्धारण किया गया है, साथ ही ऑटो के लिए जगह-जगह अस्थाई ठहराव भी बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों से बांड भरवाया जाएगा. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष गणेश राम, बीडीओ रोहित कुमार, रामजी सिंह, चंद्रकिशोर, लता श्रीवास्तव, पिंटू सिंहानिया समेत कई लोग मौजूद थे.














No comments