Buxar Top News: युवक ने लगा दी मौत की छलांग, उफनती गंगा में कूद दे दी अपनी जान ..
-शादीशुदा था युवक ऑटो चलाकर पत्नी तथा दो बच्चों का किया करता था भरण-पोषण
-आत्महत्या के कारणों का नहीं हो रहा है खुलासा
-मौत से पहले आटो मालिक को दिए जरूरी कागजात
-गंगा की लहरों के बीच नहीं शुरु हो या रहा राहत एवं बचाव कार्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हाल के दिनों में एक के बाद एक गंगा में कूदकर आत्महत्या करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम करीब 8:30 बजे चीनी मिल के रहने वाले एक युवक ने वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक चीनीमिल का रहने वाला अमरेश पाठक उम्र तकरीबन 35 वर्ष है तथा वह ऑटो चलाया करता था । युवक शादीशुदा है तथा दो बच्चों का बाप है ऑटो चलाकर वह उनका भरण-पोषण किया करता था आत्महत्या के पहले उसने ऑटो मालिक को अपना ड्राइविंग लाइसेंस तथा पर्स वगैरह सौंप दिया और कहा कि मैं थोड़ी देर में आता हूं तभी युवक चीनी मिल का रहने वाला अमरेश पाठक उम्र तकरीबन 33 वर्ष है तथा वहां टू चलाया करता था आज मर्सिया के पहले उसने ऑटो मालिक को अपना ड्राइविंग लाइसेंस तथा अन्य जरूरी कागजात दे कर वह गंगा में कूद गया.
हालांकि युवक ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंच चुकी है. दूसरी तरफ़ ऑटो मालिक के द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर मौके पर पहुँचा युवक का भाई इस घटना के बाद पूरी तरह से सदमे में है. तथा कुछ भी बोल पाने में सक्षम नहीं है. घटना के बाद जहां पुल पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी है वही राहत एवं बचाव की कोई भी त्वरित कार्रवाई होती नहीं दिख रही है.
हाल ही के दिनों में वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में कूद कर आत्महत्या करने की तीसरी घटना के बाद कहा जाने लगा है कि वीर कुंवर सिंह सेतु सुसाइड पॉइंट बन गया है. समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
Post a Comment