Buxar Top News: क्राइम मीटिंग में एसपी के तेवर रहे सख्त, मातहतों को क्राइम कंट्रोल के दिए टिप्स, अपराधियों के आने वाले हैं बुरे दिन ..
-त्योहारों को लेकर बढ़ाई जाएगी विशेष चौकसी.
-शराब बंदी का अनुपालन कराने को लेकर विशेष रणनीति.
-पूर्व के लंबित केसों के अनुसंधान में आएगी तेजी, अपराधी भेजे जाएंगे सलाखों के पीछे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने शुक्रवार को क्राइम कंट्रोल को लेकर मातहतों के साथ क्राइम मीटिंग की इस दौरान उन्होंने दुर्गापूजा मोहर्रम जैसे त्यौहारों को लेकर जहां पुलिस को सतर्क रहने की हिदायत दी वहीं त्यौहारों को लेकर उन्होंने विशेष दिशा निर्देश दिए. उन्होंने त्योहारों में होने वाले भीड़भाड़ के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ संदिग्धों पर भी विशेष निगाह रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस की व्यापक एवं चौकस व्यवस्था रहे.
दूसरी तरफ शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरक्षी अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों एवं अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए. उन्होंने इसके लिए नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग एवं तस्करों पर विशेष निगाह रखने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरतते हुए शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाए.
इसके साथ ही पूर्व के लंबित कई मामलों को लेकर भी एसपी ने अपने मातहतों को विशेष दिशा निर्देश दिए हाल के दिनों में हुए कई मामलों की जांच में तेजी लाते हुए उन्होंने शीघ्र ही अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की रणनीति बनाने की बात कहीं. क्राइम मीटिंग के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया की आने वाले दिनों में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कस दी जाए.
क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी के सख्त तेवर देखते हुए एक बात सीधे तौर पर मानी जा रही है कि अपराधियों के बुरे दिन जल्द ही आने वाले हैं.
क्राइम मीटिंग के दौरान एएसपी शैशव यादव मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार एवं डुमराव डीएसपी कमलापति सिंह समेत जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Post a Comment