Buxar Top News: नई उम्र के लव गुरु ने गुरु-शिष्य मर्यादा को किया तार-तार, अपनी ही नाबालिग शिष्या को लेकर हुए फ़रार ..
ब्रम्हपुर में एक निजी कोचिंग संचालक अपनी ही शिष्या को लेकर फरार हो गया है.
- नवीं कक्षा की है नाबालिग शिष्या.
- शिक्षक के परिजनों पर लगा है मिलीभगत का आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बात कलयुग की है इसलिए कुछ भी संभव माना जा रहा है. हालांकि जो हुआ है उसने गुरु शिष्य की मर्यादाओं को तार-तार करने के अलावा और कुछ नहीं किया है.
मामला बक्सर जिले के ब्रह्मपुर का है जहां के एक गुरु जी कोचिंग में पढ़ाते-पढ़ाते अपनी नाबालिग शिष्या को ही लेकर फरार हो गये. इस संबंध में छात्रा के पिता ने कोचिंग संचालक गुरु जी सहित दो लोगों के खिलाफ ब्रह्मपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी पुत्री नौवीं की छात्रा है तथा वह ब्रहमपुर में एक निजी कोचिंग में पढ़ाई करती है. पिछले 2 सितंबर को कोचिंग में पढ़ने के लिए आयी तो फिर घर वापस नहीं लौटी.
उसके परिजनों ने खोजबीन करना शुरु किया तो ज्ञात हुआ कि उसको कोचिंग संचालक सह शिक्षक सोनू सिंह बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया है.
बाद में आरोपी के घर जाने के बाद शिक्षक के पिता हरिमोहन सिंह और उसके भाई मनु कुमार सिंह ने छात्रा के पिता को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द दोनों वापस आ जाएंगे. लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद दोनों नहीं आये तो छात्रा के पिता ने शिक्षक सोनू समेत उसके पिता और भाई के खिलाफ ब्रह्मपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया.
इस बाबत ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि शिक्षक भी नयी उम्र का है तथा संभवतः उसे भी सही गलत का फर्क नहीं मालूम है. बहरहाल, आज के परिवेश में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए परिजनों को सचेत रहने की आवश्यकता है साथ ही बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने की भी जरूरत है.
Post a Comment