Buxar Top News: आपसी विवाद में गरजी बंदूकें, 14 नामजद, आरोपियों की तलाश जारी ..
- गाँव मे दहशत का माहौल.
- पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जमीनी विवाद को लेकर चक्की प्रखंड के चक्की चुनी डेरा गांव में दो पक्ष आमने-सामने आ गए जिसके बाद जमकर लाठी डंडे चले तथा बंदूके गरजी. गोलियों की आवाज सुनकर गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चक्की ओपी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया.
थाने में दिए आवेदन के अनुसार स्थानीय ललन सिंह खेत जोतने जा रहे थे. इसी बीच जगनारायण सिंह आ धमके और गाली-गलौज करना शुरु किया. धीरे धीरे मामले ने तूल पकड़ा तो दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी. गोली की आवाज सुनकार गांव में अफरा-तफरी मच गई गांव के लोगों ने इसकी सूचना चक्की ओपी को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. मामले में दोनों पक्षों की तरफ से सात-सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दूसरी तरफ पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है डुमराव DSP कमलापति सिंह ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है तथा दोनों पक्षों ने गोली चलाए जाने की बात अपने आवेदन में लिखी है जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है हालांकि प्रारंभिक जांच में गोली चलने की बात साबित नहीं हो सकी है बरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तथा संभव है कि आरोपी शीघ्र ही पुलिस हिरासत में होंगे.
Post a Comment