Header Ads

Buxar Top News: महिला थानाध्यक्ष ने दौड़ा कर पकड़े दो शराब तस्कर, शराब बरामद, वाहन जप्त ..

जप्त की गयी बाइक.

  • - सुबह लफंगों पर नज़र रखने निकली थी महिला थानाध्यक्ष.
  • - एक बाइक पर सवार थे दो तस्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर(धोबी घाट) मुहल्ले से पुलिस ने बाइक सवार दो तस्करों को विदेशी शराब की 283 बोतलों(180एमएल/प्रति. टेट्रा पैक) के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में कोईरपुरवा मुहल्ले का रहने वाला अम्बर यादव(18 वर्ष) तथा मो.सलीम (20 वर्ष) शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों उत्तर प्रदेश से शराब कि खेप लेकर आ रहे थे तभी सुबह की गश्ती में निकली महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने उन्हें धोबी घाट के पास देखा तथा संदिग्ध अवस्था देखकर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने के बजाय भागने लगे जिन्हें गली संख्या तीन से गिरफ़्तार कर लिया गया.
महिला थानाध्यक्ष इन दिनों लफंगों पर निगाह रहने के लिए सुबह की गश्ती के लिए नगर के विभिन्न इलाकों में पुलिस बलों के साथ निकल रही हैं, इसी दौरान यह सफलता मिली.











No comments