Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: बरौनी- कानपुर तेल पाइप लाइन से तेल चोरी का प्रयास, टैंकर जप्त, इन्डियन आयल के अधिकारियों को दी गयी सूचना..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बरौनी- कानपुर तेल पाइप लाइन से तेल चोरी का एक प्रयास असफल करा
 गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महदह से जगदीशपुर जाने वाली सड़क में गैस गोदाम के पास अज्ञात चोरों द्वारा बरौनी- कानपुर तेल पाइप लाइन से तेल चोरी का प्रयास किया जा रहा था. चोरों ने पाइप लाइन के समीप तकरीबन पांच फीट तक का गड्ढा कर दिया गया था. गैस गोदाम के गार्ड ने जब रात तकरीबन ढाई बजे खटपट की आवाज सुनी तो उसने शोर मचाया. जिसके बाद चार-पांच की संख्या में अज्ञात चोर भाग खड़े हुए.
बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने मौके से एक तेल टैंकर तथा पाइप बरामद किया.
इस बाबत मुफ्फसिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि तेल टैंकर हाथरस का है. आगे टैंकर से मिले कागजातों के आधार पर वाहन के मालिक तथा फ़रार तस्करों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. वहीं इन्डियन आयल के अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गयी है.
 बताते चले कि इसी माह कि 6 तारीख को मुफ्फसिल थानान्तर्गत कुल्हाड़िया गाँव में अज्ञात चोरों द्वारा तेल पाइपलाइन से हजारों लीटर तेल की चोरी कर ली गयी थी. जिसके बाद गलती से से पाइप का ढक्कन खुला छूट गया था जिसके बाद ग्रामीणों ने तेल लूटना शुरू कर दिया था. बाद में मामले की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए तथा मौके पर पहुँच कर लोगों को भगा कर स्थिति को नियंत्रित किया तथा कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी. घटना के एक माह के भीतर हुई दूसरी घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.










No comments