Header Ads

Buxar Top News: केंद्रीय कारा में पड़ा छापा, दो घंटे की तलाशी में मिला टूटा चार्जर, कैदियों में हड़कम्प..


- बरामद हुआ टूटा चार्जर.
- जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई कारवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे बक्सर केन्द्रीय कारा में छापेमारी की गयी.  इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव के साथ भारी-भरकम पुलिस बलों के साथ लगभग दो घंटे तक जेल में तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, इस दौरान एक बाथरुम से पुराना मोबाइल चार्जर ही बरामद हो सका. इस बाबत सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में टूटा हुआ मोबाइल चार्जर मिला. इस दौरान आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार, तथा कई थानों की पुलिस भी
अभियान में शामिल रही. अचानक हुई कारवाई  से कैदियों के बीच हड़कम्प मचा रहा.














No comments